कृष्णा पांडेय (किशन ) जी बने भारत स्वछ्ता विकास मंच के नये प्रदेश अध्यक्ष।
भारत सेवा संस्थान द्वारा सचालित भारत स्वछ्ता विकास मंच की जिम्मेदारी युवा समाजसेवी कृष्णा पांडेय (किशन ) जी को दिया गया है पुरे देश में कई वर्षों से स्वच्छता पर भारत सरकार कार्य कर रही है जिसमे स्वच्छता प्रकोष्ठ के भारत स्वछ्ता विकास मंच के उत्तर प्रदेश के नवचयनित प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा पांडेय (किशन) जी को तीन साल के लिए पुरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान प्रमुख के रूप में चुना गया है