अमेठी सिटी। जिला मुख्यालय गौरीगंज में जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित निर्मला मौर्या स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को द क्रिकेट स्कूल जगदीशपुर और आरएस पांडेय क्रिकेट अकादमी कुम्हारगंज के बीच मैच खेला गया।द क्रिकेट स्कूल जगदीशपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आरएस पांडेय क्रिकेट अकादमी कुम्हारगंज टीम ने 37.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 284 रनों का लक्ष्य रखा। टीम की ओर से बबलू ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। योगेश शुक्ल ने 46 और फिरोज ने 40 रनों की पारी खेली। द क्रिकेट स्कूल जगदीशपुर के गेंदबाज कृष्णा गुप्ता ने तीन और अली रजा ने दो विकेट लिए। राजीव ठाकुर, कामरान अकमल, अदिल अहमद ने एक-एक विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी द क्रिकेट स्कूल जगदीशपुर की टीम 26.1 ओवर में 206 रन ही बना सकी। टीम के लिए शोएब खान ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। आदिल अहमद ने 32 और अमन खान ने 27 रन बनाए। आरएस पांडेय क्रिकेट अकादमी कुम्हारगंज टीम के गेंदबाज आराध्य ओझा ने पांच, बबलू ने तीन, प्रवीण कुमार व योगेश शुक्ल ने एक-एक विकेट लिया। इस दौरान अरुण यादव, गोविंद मौर्या आदि मौजूद रहे।