अमेठी सिटी। कांग्रेस ने तिलोई तहसील क्षेत्र स्थित भूसैला ड्रेन की सफाई को लेकर सिंचाई विभाग पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि बिना सफाई कार्य कराए विभाग ने लाखों रुपये का भुगतान कर दिया, जिससे भ्रष्टाचार की पुष्टि होती है। उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचार से दौलतपुर, सिंघरिया, मोहना, कुड़वा, सविता, बारकोट, उतरपारा और करोका गांव के सैकड़ों किसानों को नुकसान हुआ है। अनिल सिंह ने सवाल किया कि लगभग 20 किलोमीटर लंबी भूसैला ड्रेन की सफाई कब और कैसे हुई, अगर कार्य हुआ होता तो बारिश में खेतों में जलभराव और फसल क्षति क्यों होती। उन्होंने मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारी सफाई कार्य का प्रमाण प्रस्तुत करें और प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाई जाए। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार खुद को किसानों की हितैषी बताती है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है। उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह जानकर भी आंखें मूंदे बैठा है। कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि अगर भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। सिंचाई खंड-41 के अधिशासी अभियंता मनीष रंजन ने बताया कि भुसैला ड्रेन प्रतापगढ़ सिंचाई विभाग के अधीन है, उनसे आख्या मांगी गई है।

