एअर इंडिया ने अपने वाइड बॉडी विमानों (बोइंग 787 और 777) से संचालित उड़ानों में 15 फीसदी तक की अस्थायी कटौती की घोषणा की है। यह फैसला 21 जून से 15 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेगा। अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद एयरलाइन ने ये कदम उठाया है।
एअर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि 21 जून से 15 जुलाई के बीच 16 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें कम की जाएंगी और तीन विदेशी गंतव्यों पर उड़ानें निलंबित की रहेंगी। यानी इन मार्गों पर कोई फ्लाइट नहीं चलेगी। ये फैसला अहमदाबाद में 12 जून को हुए घातक विमान हादसे के बाद लिया गया है। इस भीषण विमान हादसे में विमान में सवार 241 और घटनास्थल पर मौजूद तकरीबन 29 लोगों की मौत हुई है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि इसका उद्देश्य यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करना है।
21 जून से 15 जुलाई तक सेवाएं होंगी प्रभावित
ये घोषणा उस समय की गई है जब एक दिन पहले एयरलाइन ने कहा था कि वह अस्थायी रूप से बड़े आकार वाले विमानों से संचालित उड़ानों में 15 प्रतिशत की कटौती करेगी। एयरलाइन ने बयान में कहा, ‘ये कटौती 21 जून, 2025 से प्रभावी होगी और कम से कम 15 जुलाई, 2025 तक जारी रहेगी।’ इसमें दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) पर 15 जुलाई तक सेवाएं निलंबित रहेंगी। इसके अलावा, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और सुदूर पूर्व के शहरों को जोड़ने वाले 16 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों में कमी की जाएगी।