उत्तर प्रदेश सरकार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) उत्तर प्रदेश सरकार होंगे विराट दंगल महोत्सव के मुख्य अतिथि
दिनांक : 01-01-2025 से 05-01-2025 तक गांव रानीपुर बलभद्रपुर ब्लाक जामों में आयोजित होने वाले विराट दंगल महोत्सव में उत्तर प्रदेश आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री दया शंकर मिश्रा ( दयालु ) मेले के चौथे दिन दिनांक : 04-01-2025 को बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे I यह जानकारी निदेशक कृष्णा पाण्डेय जी एवं आयोजक रमेश मिश्रा ( लल्लन मिश्रा ) जी ने दी | निदेशक कृष्णा पाण्डेय ने बताया की माननीय मंत्री जी कार्यक्रम में अपराह्न सिरकत करेंगे तत्पश्चात उनके कर कमलों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा I