आईपीएल-2025 का लीग दौर समाप्त हो चुका है और बारी प्लेऑफ के क्वालिफायर-1 की है। यह वह मुकाबला है, जिसमें जीतने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश मिलेगा। गुरुवार को खेला जाने वाला क्वालिफायर-1 उन दो टीमों, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा, जिन्हें अब तक आईपीएल का खिताब नसीब नहीं हुआ है। दोनों टीमें आईपीएल के फाइनल में जरूर पहुंची हैं, लेकिन विजेता कभी नहीं बन पाईं। इसके साथ ही इस मैच में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच भी टक्कर देखने को मिलेगी। पिछली बार जब यह दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो विराट के सेलिब्रेशन को लेकर श्रेयस उनसे भिड़ गए थे। अब आज के मैच में भी यही टक्कर देखने को मिल सकती है। इस सीजन दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आई हैं। एक मैच पंजाब ने तो एक मैच बेंगलुरु ने जीता है।

