अमेठी ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारत सेवा संस्थान द्वारा शनिवार 21 जून को गौरीगंज जिला अस्पताल में संस्थान के सचिव युवा समाजसेवी कृष्णा पांडेय किशन निवासी इन्द्रपुर बलभद्रपुर जामों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि गौरीगंज तहसील क्षेत्र के रजिस्ट्रार राजेश सक्सेना के द्वारा दीप प्रज्वलित करके रक्तदान शिविर को प्रारंभ किया गया । और मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी के द्वारा रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया । भारत सेवा संस्थान द्वारा आयोजित शिविर में लगभग 40 लोगों ने आवेदन किया था स्वैच्छिक रक्तदान के लिए जिसमें लगभग 20 यूनिट रक्तदान हुआ बाकी के रजिस्ट्रेशन किसी न किसी कमियों के कारण रिजेक्ट कर दिए गए, इस कार्यक्रम में विवेक तिवारी गोलू एक प्रकाश सचिन सनी सूरज पाठक अभिषेक शर्मा कुलदीप सिंह आदि युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

