अमेठी के विशुनदासपुर में 10 करोड़ रुपये की लागत से मॉडल कॅरिअर सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार में सहूलियत मिलेगी। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मॉडल कॅरिअर सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जिला मुख्यालय गौरीगंज में कलेक्ट्रेट के समीप विशुनदासपुर में इसके लिए जमीन भी चिह्नित की गई है
जिले में लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए सेवायोजन कार्यालय का संचालन गौरीगंज में सब्जी मंडी तिराहे के पास किराये के भवन में हो रहा है। दो कमरों के भवन में बहुत मुश्किल से पंजीकरण व अन्य कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे में रायबरेली व अन्य जिलों की तरह मॉडल कॅरिअर सेंटर निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। कलेक्ट्रेट के समीप करीब पांच बिसवा जमीन भी चिह्नित की गई है, जहां भवन का निर्माण प्रस्तावित है। मॉडल कॅरिअर सेंटर का निर्माण होने के बाद पंजीकरण से लेकर अन्य कार्य एक ही गह पर हो जाएंगे।