Homeएजुकेशनअमेठी में 12वीं के साथ घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर नोमान ने...

अमेठी में 12वीं के साथ घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर नोमान ने नीट में हासिल की सफलता, परिवार में खुशी

यूपी के अमेठी में जगदीशपुर कस्बा के जामो रोड स्थित मजार के सामने रहने वाले मोहम्मद नदीम खां के बेटे नोमान खां ने NEET-UG 2025 परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नोमान ने 720 में से 558 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 9010 हासिल की है। खास बात यह है कि नोमान ने यह सफलता इंटरमीडिएट की पढ़ाई के साथ-साथ घर से ऑनलाइन माध्यम से तैयारी करके हासिल की। शनिवार को परीक्षा परिणाम घोषित होते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। नोमान के पिता मोहम्मद नदीम खां जनसेवा केंद्र चलाते हैं। उनकी मां शबीना खान एक शिक्षिका हैं। नोमान की सफलता ने साबित कर दिया कि संसाधनों की कमी प्रतिभा और मेहनत को नहीं रोक सकती। उन्होंने बताया कि इंटर की पढ़ाई के साथ ही नीट की तैयारी के लिए ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल और मॉक टेस्ट का सहारा लिया। बेटे की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिजन, बल्कि पूरे जगदीशपुर क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। क्षेत्रवासियों ने नोमान को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!