अमेठी के जगदीशपुर और बाजारशुकुल के ग्रामीणों को लंबे इंतजार के बाद राहत मिलने की उम्मीद जगी है। सिंदुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास निर्माण के कार्य को गति मिल गई है। सोमवार को रेलवे ने क्रॉसिंग के दोनों ओर पहले से तैयार संरचना के बीच बॉक्स डालने का कार्य शुरू कराया। मंगलवार को छह घंटे का विशेष ब्लॉक लेकर कार्य को पूर्ण किया जा रहा है। सुल्तानपुर-उतरेटिया रेलखंड में निहालगढ़ और सिंदुरवा स्टेशन के बीच स्थित समपार संख्या 137-सी को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई थी। पूर्व सांसद स्मृति इरानी ने भी मामले को संज्ञान में लेकर रेलवे से क्रॉसिंग चालू रखने या अंडरपास बनाने की बात कही थी। निर्माण कार्य में देरी से परेशान ग्रामीणों ने अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा से हस्तक्षेप की मांग की थी। सांसद ने उच्चाधिकारियों से बातचीत कर कार्य जल्द पूरा कराने का भरोसा दिलाया था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बारिश शुरू होने से पहले अंडरपास का निर्माण पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, आवागमन बहाल करने में करीब एक महीने का समय और लग सकता है। अंडरपास चालू होने से दोनों ब्लॉकों के लगभग 50 हजार से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। आईडब्लू सुल्तानपुर सीपी सिंह ने बताया कि छह घंटे के ब्लॉक में बॉक्स डालने का कार्य कराया जा रहा है, जो निर्माण प्रक्रिया की अहम कड़ी है।