Homeब्रेकिंग न्यूजअमेठी में समाधान दिवस में लोगों ने सुनाई पीड़ा, कुछ का हुआ...

अमेठी में समाधान दिवस में लोगों ने सुनाई पीड़ा, कुछ का हुआ निस्तारण… तो कुछ को मिला भरोसा

अमेठी में शनिवार को थानों में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। शहर कोतवाली में एसडीएम आशीष सिंह और सीओ मनोज मिश्र ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। भूमि पैमाइश, कब्जा, चकमार्ग और निजी विवादों से जुड़े अधिकतर मामले सामने आए। कुछ का निस्तारण मौके पर हुआ। शेष पर जांच करके कार्रवाई का भरोसा दिया गया। राजा हिम्मतगढ़ निवासी राहुल यादव ने अधिकारियों से कहा कि उनके खाते की जमीन पर जबरन निर्माण कराया जा रहा है। विरोध करने पर विपक्षी मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की। नरैनी की गुड्डा सोनी ने कहा कि उसका पड़ोसी आए दिन विवाद करता है। शुक्रवार को फिर मारपीट की और उसका पालतू कुत्ता अब तक पांच बार काट चुका है। हाल ही में दोबारा काटने से वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गई हैं। उन्होंने इलाज का खर्च दिलाने की मांग की। शहर के अनूप कुमार अग्रवाल ने स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि विद्यालय की भूमि पर कुछ लोगों ने निर्माण कर लिया है, प्रशासन तुरंत कार्रवाई कर कब्जा मुक्त कराए। गौरीगंज थाने में 12 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें तीन का समाधान तत्काल किया गया। जामों में जिलाधिकारी संजय चौहान और एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने लोगों की शिकायतें सुनीं। डीएम ने राजस्व और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध कब्जे, भूमि विवाद, चकमार्ग, तालाब और सरकारी भूमि संबंधी मामलों का जल्द निस्तारण कराया जाए। सभी लेखपालों को चेताया गया कि यदि शिकायतें लंबित मिलीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि जामो में 12 मामले आए, जिनमें तीन का निस्तारण हुआ है और शेष पर टीम भेज दी गई है।
Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!