यूपी के अमेठी में पुलिस की कार्रवाई और अधिकारियों के रवैये से नाराज होकर शुक्रवार को महिला किसानों ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी की। अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। महिलाओं का नेतृत्व कर रहीं किसान संगठन की नेत्री रीता सिंह ने एसडीएम गौरीगंज को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच करके कार्रवाई की मांग की। जामो के उमराडीह गांव निवासी किसान संकठा सरोज अपने मकान का निर्माण करा रहे थे। आरोप है कि पाटीदारों ने निर्माणाधीन दीवार को गिरा दिया। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई न कर पुलिस ने उल्टा उसे ही चार बार चालान कर दिया। रीता सिंह का आरोप है कि मामले की जानकारी जब संगठन अध्यक्ष द्वारा एसडीएम और तहसीलदार को दी गई, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इससे क्षुब्ध होकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर सुषमा, कमलेश, शांति, उर्मिला सहित बड़ी संख्या में महिलाए मौजूद रहीं।

