अमेठी में रविवार सुबह लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर हादसा हो गया। यहां दिल्ली से वाराणसी जा रही कार गलत दिशा से आ रही पिकअप से टकरा गई। इसके बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार पांच और ट्रैक्टर सवार दो लोग घायल हुए हैं। हादसा कमरौली क्षेत्र के सिरियारी मोड़ के पास हुआ। सागरपुर, पालम एयरपोर्ट दिल्ली निवासी सोम प्रकाश (48), फरीदाबाद के सुंदर कॉलोनी निवासी राज किशोर झा (32), सुबोध मिश्रा (35), धीरू झा (38), पालम गोला डेयरी निवासी जय सिंह चौहान (39) दिल्ली से वाराणसी काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जा रहे। सिरियारी मोड़ के पास हादसा हो गया। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हुए हैं। वहीं ट्रैक्टर सवार राजापुर नौडाड निवासी अब्दुल मोइद खां (53) और उनका बेटा एकलाख अहमद उर्फ सोनू (27) घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से ट्रॉमा सेंटर जगदीशपुर भेजा गया। यहां तीन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घायलों का उपचार जारी है। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।