अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ से वाराणसी रेल मार्ग पर टिकरिया के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अनजान व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना आज सुबह लगभग 4 बजे की है।
गाँव वालो ने इस घटना की सूचना गौरीगंज कोतवाली पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौरीगंज इंस्पेक्टरके अनुसार, मृतक की पहचान करना मुश्किल है। पुलिस मृतक के शरीर पर मिले कपड़ों के आधार पर पहचान करने की कोशिश कर रही है।