गुप्त नवरात्रि के चौथे दिन रविवार को अमेठी में श्रद्धालु मां भुवनेश्वरी की आराधना में डूबे रहे। आषाढ़ मास की इस विशेष नवरात्रि में तंत्र साधना करन वाले भक्तों के साथ आम श्रद्धालु भी मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र स्थित सेल कैंपस के आनंदेश्वर शिव मन्दिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। भक्तों ने मां भुवनेश्वरी के प्रतिबिंब को आदिशक्ति का रूप मानकर विधिवत पूजन किया। मन्दिर के पुजारी पंडित अनिल शास्त्री ने बताया कि गुप्त नवरात्रि में देवी आराधना के महत्व को जानने वाले लोग बड़ी संख्या में मन्दिर पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य दिनों से अधिक होती है। मां भुवनेश्वरी को सौंदर्य, ऐश्वर्य, विद्या और शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है। श्रद्धालु इनसे मानसिक शांति, पारिवारिक सुख और साधना सिद्धि की कामना करते हैं। कई श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर मन्दिरों में विशेष पूजन किया। कई स्थानों पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने बताया कि गुप्त नवरात्रि की साधना भीतर की शक्ति जगाने का अवसर देती है और मां भुवनेश्वरी की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि का संचार होता है।