यूपी के अमेठी में शुक्रवार रात खेत की बैरिकेडिंग में उतरे करंट से विवाहिता की मौत हो गई। वह पति के साथ खेत से घर लौट रही थी। इसी समय पड़ोसी के खेत में लगी बैरिकेडिंग में करंट आ रहा था। तार छूने से उसकी मौत हो गई। पति ने खेत मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। घटना जामों थाना क्षेत्र के जोरवारपुर गांव की है। गांव निवासी श्यामवती (58) की मौत हुई है। पति समर बहादुर गुप्ता ने बताया कि पत्नी उनके साथ रात को खेत से घर लौट रही थी। मेड़ में संतुलन बिगड़ने से वह खेत में लगी बैरिकेडिंग के तार से टकरा गई। उसमें करंट आ रहा था। करंट लगते ही वह अचेत होकर गिर गई।