बैटरी चोरी की घटनाओं के पीछे सक्रिय गैंग का सोमवार रात पर्दाफाश हुआ। गौरीगंज पुलिस व स्वाट टीम ने पड़री-संभावा रोड पर छापेमारी कर तीन शातिर चोरों को मौके से पकड़ लिया। उनके कब्जे से 208 बैटरियां, एक महिंद्रा पिकअप और एक डीसीएम वाहन बरामद किए गए। पकड़े गए बदमाश छह जनपदों में सक्रिय गिरोह से जुड़े हैं। इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक महेंद्र सरोज, स्वाट व सर्विलांस प्रभारी अनूप सिंह व पुलिस टीम ने पड़री क्षेत्र में घेराबंदी की। मौके पर तीन युवक चोरी की बैटरियां एक वाहन से दूसरे में लादते मिले। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान प्रतापगढ़ के उदयपुर निवासी सद्दाम (25), मकसूद उर्फ दुन्ने (35) और दीपांशू (22) के रूप में हुई। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे अपने दो साथियों के साथ मिलकर अमेठी, प्रतापगढ़, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या और बाराबंकी में ई-रिक्शा, इन्वर्टर और अन्य वाहनों की बैटरियां चोरी करते हैं। उन्होंने संतोषी नगर, भादर उदयनगर और असैदापुर में बैटरी चोरी की घटनाओं की बात भी स्वीकार की। साथ ही बताया कि उनका एक साथी प्रवीण सिंह, पहले ही लालगंज पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुकी है। बरामद बैटरियों में ई-रिक्शा की 39, इन्वर्टर की 64, मोटरसाइकिल की 90 और चारपहिया वाहनों की 15 बैटरियां शामिल हैं। बरामद दोनों वाहन चोरी में प्रयुक्त किए जा रहे थे। आरोपियों की तलाश जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अखिलेश वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने कई जिलों में बैटरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है। इनका गिरोह सुनसान इलाकों में खड़े ई-रिक्शा और अन्य वाहनों को निशाना बनाता था। गिरोह के कुछ सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। गौरीगंज, अमेठी और रामगंज थानों में दर्ज मुकदमों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।