इन्हौना के सराय माधो गांव निवासी रिंकू मौर्या (25) अपने चचेरे भाइयों सौरभ मौर्या (20) और दुर्गेश मौर्या (22) संग शनिवार को बुलेट मोटरसाइकिल से घूमने निकले थे। तीनों युवक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के काजीपुर गांव के पास स्थित लिंक मार्ग से गुजर रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर सर्विस रोड की पुलिया से टकरा गई।