यूपी के अमेठी जिले में सड़क पर कब्जा हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इसमें नायबल तहसीलदार घायल हो गए।
जिला मुख्यालय गौरीगंज नगर पालिका परिषद के माधवपुर वार्ड में बुधवार को अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों और पथराव में नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी सहित शिकायतकर्ता घायल हो गए। हमला उस समय हुआ जब टीम चक रोड से टिन शेड हटाने पहुंची थी। हमलावरों ने सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
माधवपुर निवासी भोलानाथ सिंह ने बताया कि खेत तक जाने वाले चक रोड को टिन शेड रखकर अवरुद्ध कर दिया गया था। कई शिकायतों के बाद मंगलवार को एसडीएम प्रीति तिवारी की अगुवाई में राजस्व टीम कार्रवाई को पहुंची थी। टीम में नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी, कानूनगो संतोष सिंह, लेखपाल मनीष सरोज, गौरव यादव, कुलदीप यादव, रंजीत यादव, अनूप गुप्ता और सिराज अहमद शामिल थे। जैसे ही टीम ने अवैध निर्माण हटाना शुरू किया, ग्रामीणों ने महिलाओं और पुरुषों को एकत्र कर हमला बोल दिया।