Homeइलेक्शनअमेठी: कब्जा हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर लाठी और पत्थरों से जानलेवा...

अमेठी: कब्जा हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर लाठी और पत्थरों से जानलेवा हमला, नायब तहसीलदार घायल

Attack on Naib Tehsildar in Amethi: यूपी के अमेठी जिले में सड़क पर कब्जा हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इसमें नायबल तहसीलदार घायल हो गए।

जिला मुख्यालय गौरीगंज नगर पालिका परिषद के माधवपुर वार्ड में बुधवार को अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों और पथराव में नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी सहित शिकायतकर्ता घायल हो गए। हमला उस समय हुआ जब टीम चक रोड से टिन शेड हटाने पहुंची थी। हमलावरों ने सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

माधवपुर निवासी भोलानाथ सिंह ने बताया कि खेत तक जाने वाले चक रोड को टिन शेड रखकर अवरुद्ध कर दिया गया था। कई शिकायतों के बाद मंगलवार को एसडीएम प्रीति तिवारी की अगुवाई में राजस्व टीम कार्रवाई को पहुंची थी। टीम में नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी, कानूनगो संतोष सिंह, लेखपाल मनीष सरोज, गौरव यादव, कुलदीप यादव, रंजीत यादव, अनूप गुप्ता और सिराज अहमद शामिल थे। जैसे ही टीम ने अवैध निर्माण हटाना शुरू किया, ग्रामीणों ने महिलाओं और पुरुषों को एकत्र कर हमला बोल दिया।

अचानक हुए पथराव और लाठीचार्ज में टीम के सदस्य घायल हो गए। किसी तरह जान बचाकर टीम ने वहां से भाग कर कोतवाली पहुंचकर शरण ली। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है। घायल नायब तहसीलदार और शिकायतकर्ता का उपचार कराया गया है। मामले में एएसपी शैलेंद्र कुमार सहित कई थानों की फोर्स गौरीगंज थाने पहुंची। गौरीगंज थाने में एसडीएम प्रीति तिवारी व अन्य अफसर बैठकर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहे है। पूरे मामले से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!