Homeट्रेंड न्यूजअमेठी : एनडीए परीक्षा पास कर इंटरव्यू की तैयारी कर रहे युवा...

अमेठी : एनडीए परीक्षा पास कर इंटरव्यू की तैयारी कर रहे युवा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

यूपी के अमेठी में एनडीए की परीक्षा पास कर इंटरव्यू की तैयारी कर रहे अनुज जायसवाल (18) ने बृहस्पतिवार सुबह मुंशीगंज रोड स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। वह रात में दादा-दादी के साथ लेटे थे, लेकिन सुबह दूसरे कमरे में उनका शव रस्सी के फंदे से लटका मिला। अनुज के शव के पास दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। इसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। अनुज ने सुसाइड नोट में शुरुआती तीन शब्द सॉरी, मम्मी पापा लिखे थे। अनुज देहरादून में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहे थे और दो दिन पहले अपने घर आए थे। 17 जुलाई को इंटरव्यू होना था। बृहस्पतिवार सुबह जब उनका कमरा नहीं खुला तो दादा राम अभिलाष और दादी निर्मला ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई हलचल नहीं हुई तो दोनों ने मिलकर कमरे में लगा प्लाई का दरवाजा तोड़ दिया। कमरे के भीतर पंखे के हुक से रस्सी के सहारे अनुज का शव लटक रहा था। शव के पास अंग्रेजी के अक्षरों से हिंदी में लिखा दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला है, लेकिन उसमें आत्महत्या का कारण नहीं लिखा गया है।

सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं

दादा ने बताया कि अनुज देर रात तक मोबाइल पर बात करता था। वह पढ़ाई को लेकर परेशान था, लेकिन किसी से खुलकर कुछ नहीं कहता था। अनुज के पिता जयप्रकाश जायसवाल असम में सीआरपीएफ में तैनात हैं। अनुज की मां अर्चना छोटे बेटे आयुष के साथ प्रयागराज में रहती हैं। सीओ मनोज मिश्र ने बताया कि जांच के लिए फोरेंसिंक टीम को भी बुलाया गया। सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। तहकीकात की जा रही है।

इंटरव्यू की चल रही थी तैयारी

अनुज ने दो साल पहले सैनिक स्कूल प्रयागराज से 10वीं पास की थी और एनडीए की तैयारी करने देहरादून चला गया था। मई में एनडीए की लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की। 17 जुलाई को उनका इंटरव्यू होना था। इंटरव्यू से पहले वह कुछ दिन के लिए अपने दादा-दादी के पास आया था। परिवार को उससे बड़ी उम्मीदें थीं।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!