Homeपॉपुलर न्यूजअज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, कूलर, सोफा सहित घर का लाखों...

अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, कूलर, सोफा सहित घर का लाखों का सामान जलकर राख

गौरीगंज क्षेत्र के असैदापुर एफसीआई गोदाम के पास स्थित एक मकान में मंगलवार रात अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मकान में रह रहे भाई-बहन की पूरी गृहस्थी और जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों ने निजी संसाधनों से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। संतोष मिश्रा के मकान में किराए पर रह रहे युवक-युवती में से युवक ट्रांसपोर्ट में काम करता है जबकि उसकी बहन एक निजी विद्यालय में शिक्षिका है। घटना के वक्त युवक पूजा के लिए मंदिर गया था और युवती पड़ोसी के घर में थी। इसी बीच मकान में आग लग गई। जब आग की लपटें बाहर निकलने लगीं, तब लोगों को घटना की जानकारी हुई। ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और पानी व अन्य माध्यमों से आग बुझाने का प्रयास किया। पीड़िता प्रीति तिवारी ने बताया कि आग से लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये की गृहस्थी और सभी शैक्षिक व पहचान से जुड़े दस्तावेज पूरी तरह जल गए हैं। संयोग रहा कि किचन घर के दूसरी ओर था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। दमकल वाहन नहीं पहुंचा, ग्रामीणों ने खुद संभाली स्थिति घटना के दौरान सूचना के बावजूद दमकल की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी। ग्रामीणों ने ही बाल्टियों, पानी की टंकियों और पाइप की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!